पाकुड़

रामनवमी को ले प्रशासन हाई अलर्ट पर, ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरा से की जा रही है निगरानी, शान्ति में खलल डालने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कारवाई

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), रामनवमी पर्व को लेकर जिले के विभिन्न प्रखण्डों में फ्लैग मार्च निकाला गया। उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में हिरणपुर, महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखण्ड में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान रामनवमी जुलूस मार्ग, रामनवमी जुलूस मिलन स्थल, थाना, मेला स्थल सहित कई स्थानों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। शान्ति समिति के सदस्यों, स्थानीय पदाधिकारियों एवं आमलोगों से बातचीत की। सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी ली और किसी प्रकार की समस्या की स्थिति में प्रशासन से सीधा सम्पर्क करने की बाते कही। साथ ही शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने की अपील की। उपायुक्त मनीष कुमार* ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है। रामनवमी पर्व श्रद्धा, भक्ति व उत्साहपूर्वक पर्वक मनाये। शान्ति में खलल डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर पूरे जिले में एहतियायत बरती जा रही है। पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है एवं हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। साथ ही फ्लैग मार्च निकालकर सभी से शांति एवं सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने की अपील गई है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर भ्रामक खबरों एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार* ने कहा कि रामनवमी में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन एवं सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। वही सोशल मीडिया एवं इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button