माहठो का बरडा व पिपलिया गांव को गोठड़ा पंचायत में यथावत जोड़ने की मांग

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! वर्तमान पंचायत पुनर्गठन एवं परिसीमन के विरोध में ग्रामीण वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया! ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम माहटो का बरडा व पीपल्या पूर्व मे ग्राम पंचायत गोठडा के अन्तर्गत आते थे तथा ग्राम पंचायत गोठडा से जुडे हुये है तथा माहटो का बरडा व पीपल्या गावं की पंचायत मुख्यालय से दूरी करीबन आधा किलोमीटर व एक किलोमीटर है। वर्तमान में ग्राम पंचायत परिसिमन 2025 मे उक्त दोनो गावो को ग्राम पंचायत मेण्डी मे जोड दिया है उक्त दोनो गावो की नवीन ग्राम पंचायत मुख्यालय मेण्डी से दूरी लगभग 9-10 किलोमीटर है। तथा उक्त दोनो ग्राम पंचायत मुख्यालय से दूर होने के कारण सरकार की सुख सुविधाओ व सरकारी योजनाओ की जानकारी समय समय पर नही मिलने से सरकारी लाभ से वंचित रह जायेगे तथा समस्त ग्रामवासियान को अपनी हानि उठानी पडेगी। परिसिमन करने में ग्राम पंचायत मुख्यालय से 6 किलोमीटर के अन्तर्गत आने वाले गावो को ही ग्राम पंचायत मुख्यालय मे जोडा जाता है तथा उक्त दोनो गावो ग्राम पंचायत मुख्यालय मेण्डी से करीबन 9-10 किलोमीटर दूर होने के कारण उक्त दोनो गावो को वापस पूर्व ग्राम पंचायत गोठडा मे जोडना आवश्यक है जिससे ग्रामवासियो को सुख सुविधा रहेगी। तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय गोठडा एक किलोमीटर दूरी के अन्तर्गत है ज्ञापन के दौरान जमनालाल बबलू मीणा विनोद मीणा रामप्रसाद मीणा दुर्गा लाल नंदकिशोर मीणा कृष्ण मुरारी राधा किशन मीणा हेमराज गुर्जर सुवालाल गुर्जर राम सिंह दुर्गा लाल सहित ग्रामीण वासी मौजूद रहे