जनसुनवाई में एक बार फिर बरेली रेंज प्रथम

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के मामले में जनवरी और फरवरी में भी बरेली रेंज को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। वह पिछले सात माह से पहले पायदान पर है।
आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 में आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने में बरेली प्रथम स्थान पर रहा था। जनवरी और फरवरी में भी बरेली को प्रथम स्थान मिला है। रेंज में बरेली जिला 66, बदायूं 9, शाहजहांपुर 15 और पीलीभीत 22 वें स्थान पर है। वहीं, पीलीभीत जिले का थाना करेली प्रथम स्थान पर रहा है।
लगातार रेंज को प्रथम स्थान पर रखने में आईजी कार्यालय में तैनात दरोगा शालू, कंप्यूटर ऑपरेटर अमरेंद्र कुमार और आरक्षी सलिल सक्सेना का प्रयास रहा। आईजी ने इन सभी को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।