उत्तर प्रदेश

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में किए गए टैबलेट वितरित 

एनपीटी आगरा ब्यूरो 

आगरा। एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा के कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में  उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें नर्सिंग के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र – छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।  समारोह का आयोजन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में किया गया । इस समारोह में एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता , टेबलेट वितरण की नोडल अधिकारी,फॉरेंसिक विभाग की प्रमुख डॉ रिचा गुप्ता, कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ सीमा यादव, उप प्रधानाचार्या जैसलिन जेम्स, एवं समस्त कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की फैकेल्टी उपस्थित रहे।

कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के चतुर्थ सेमेस्टर के 51 छात्र – छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट वितरण एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता द्वारा किए गए। प्रधानाचार्य ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस टैबलेट का उपयोग सभी छात्र छात्राएँ अच्छे से तकनीकी कार्य एवं प्रशिक्षण के लिए करें, जिस से सभी में तकनीकी कौशल का विकास हो जिसका आने वाले समय में शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उपयोग किया जा सके।उन्होंने सभी छात्र – छात्राओं को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी 

उत्तर प्रदेश नि: शुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना

19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान यूपी टैबलेट योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे। इस योजना से करीब 1 करोड़ युवाओं को फायदा होगा |. इस योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार द्वारा 3000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है | यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्र प्राप्त कर सकेंगे।  इस योजना के तहत युवाओं को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा। छात्र इन टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले समय में छात्रों को इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी। इसके अलावा यूपी सरकार ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भत्ता देने का भी ऐलान किया है. 

लाभ

इस योजना के माध्यम से राज्य के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे। 

इस योजना का लाभ करीब 1 करोड़ युवाओं को दिया जाएगा। 

इस योजना के तहत युवाओं को मुफ्त डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा। 

इस योजना के तहत प्राप्त टैबलेट और स्मार्टफोन से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। 

आने वाले समय में छात्रों के लिए इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए नौकरी ढूंढना आसान हो जाएगा।

पात्रता

छात्र उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। 

छात्र को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन टेक्निकल या डिप्लोमा करना चाहिए। 

आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 या उससे कम होनी चाहिए। 

विद्यार्थी निजी अथवा सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। 

आवश्यकताएं

आवेदक का आधार कार्ड

शैक्षणिक प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

जन्म प्रमाणपत्र

मोबाइल नंबर

पैन कार्ड

बैंक विवरण

आवास प्रमाण पत्र

आय प्रमाण

इस योजना के क्या लाभ हैं?

इस योजना के अंतर्गत युवाओं को मुफ्त डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत प्राप्त टैबलेट और स्मार्टफोन से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले समय में छात्रों के लिए इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए नौकरी ढूंढना आसान हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में युवाओं और छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु निःशुल्क टेबलेट वितरित किए गए ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button