मृतक किसान की जमीन हड़पने की कोशिश।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
मोहनलालगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक किसान की जमीन पर फर्जी तरीके से कब्जा करने के मामले में गांव के प्रधान को गिरफ्तार किया है।मोहरीकला के प्रधान रामकुमार उर्फ बाबा ने एक महिला को मृतक किसान रामनरेश की बेटी बताकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र जारी करवाया था।प्रधान ने प्रॉपर्टी डीलर दुर्गेश कुमार के साथ मिलकर जमीन का एग्रीमेंट कर लिया था।मृतक के भाई सुंदरलाल की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान, प्रॉपर्टी डीलर, सचिव और फर्जी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था।शनिवार को उप निरीक्षक वीर बहादुर दुबे की टीम ने प्रधान रामकुमार को पूरनपुर गांव के पास किसान पथ से गिरफ्तार किया।कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर अमर सिंह के अनुसार मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।