मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि क्षेत्र से पकड़े नगर निगम टीम ने दो दर्जन उत्पाती बंदर

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा । उत्पाती बंदरों से नगर की जनता एवं श्रद्धालुओं को मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा प्रतिदिन बंदर पकड़ो अभियान चलाया जा रहा है। मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर एवं रुपम टॉकीज वार्ड नंबर 18 से दो दर्जन बंदरों को पकड़ा गया । नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत आए दिन उत्पाती बंदरों से नगर की जनता को हो रही परेशानी से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं जिसको देखते हुए नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देशानुसार निविदा संबंधी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए उत्पाती बंदरों को पकड़ने हेतु पेशेवर एवं अनुभव युक्त संस्था गार्गी एनिमल केयर एंड कंट्रोल सर्विस प्रोवाइडर का चयन किया गया।नगर निगम के विभिन्न वार्डों, प्रसिद्ध मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों से अब तक 2201उत्पाती बंदरों को पड़कर चिन्हित स्थल पर छोड़ा गया है। नगर आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि उत्पाती बंदरों को पकड़ने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। अति शीघ्र नगर की जनता को उत्पाती बंदरों के आतंक से पूर्णतया मुक्ति दिलाने हेतु नगर निगम प्रशासन कटिबद्ध है।