लखनऊ
लखनऊ में जर्जर बिल्डिंग में चल रहा हुक्काबार।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ में ठाकुरगंज स्थित मंजू टंडन ढाल के पास जर्जर बिल्डिंग अवैध रूप से रोलेक्स कैफे हुक्का बार चल रहा था।पुलिस को चकमा देने के लिए संचालक ने बाहर से ताला लगा रखा था।ठाकुरगंज पुलिस ने सोमवार हुक्का बार में छापेमारी कर एक कर्मचारी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया।हुक्का बार में तंबाकू और फ्लेवर इस्तेमाल कर लोगों को इसकी लत डाली जा रही है।बार में पहुंचने वालों में नाबालिगों की संख्या सबसे ज्यादा है।नियम के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचने पर पाबंदी है