
एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के गजरौला में एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी आरोपी पति ने पहले हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुल्तान नगर की है
3 मार्च को 27 वर्षीय कविता का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला पति अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी पूर्वी के लिए चप्पल खरीदने गया था जब वह लौटा तो पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी मिली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की मौत दुपट्टे से गला घोटने से हुई इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ में अमित कुमार ने कबूल किया कि रोजाना के घरेलू झगड़ों से परेशान होकर उसने पत्नी की हत्या की
थाना प्रभारी सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा भी बरामद कर लिया है