बूंदी

भाजपा स्थापना श्रृंखला सप्ताह के दूसरे दिन गौशाला में गौ माता की पूजा की गई 

एनपीटी बूंदी ब्यरो ।

बूंदी भाजपा स्थापना दिवस की श्रृंखला में चलाए जा रहे सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को बालचंद पाड़ा स्थित ब्रह्मांडेश्वर गौशाला में गो पूजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक अशोक जैन ने बताया कि सर्वप्रथम गौ माता की चुनरी ओढाकर और आरती कर पूजा अर्चना की गई । उसके पश्चात गोवंश को गुड और चार खिलाया गया । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ,शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी ,जिला संयोजक संजय लाठी , शहर शहर संयोजक मनोज गौतम ,प्रभारी महावीर जैन, जिला परिषद सदस्य शक्ति सिंह आशावत ,पार्षद नवीन सिंह , बालकिशन सोनी, संजय भूटानी , आशीष शर्मा , प्रमोद माहेश्वरी, गणेश नामा , लोकेश दाधीच,  गणेश सैनी , पीतांबर सैनी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button