क्राईम मीटिंग के दौरान एसडीपीओ डीएन आजाद ने थाना प्रभारियों को दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ डीएन आजाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के लगभग सभी थाना के थाना प्रभारी ने अपनी भागीदारी सूचित किया। एसडीपीओ डीएन आजाद ने बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को दी गई पिछले महीने की सभी मामले की निर्देशानुसार वस्तु स्थिति की समीक्षा उपरांत कई दिशा- निर्देश दिया। साथ ही इस महीने में सभी मामले का त्वरित कार्यवाही करते हुए वस्तु स्थिति को स्पष्ट करते हुए कार्रवाई करने की ताकिद किया। एसडीपीओ डीएन आजाद ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें, ताकि आवश्यक कारवाई करते हुए असमाजिक तत्वों द्वारा अप्रयोजनीय गतिविधियों उत्पन्न करने से पहले ही उसे ध्वस्त की जा सके। इसके अलावे किसी भी प्रकार की अवैध परिवहन/ तस्करी पर अंकुश लगाने, थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहने की भी ताकीद की। उन्होंने लंबित वारंटी/ कूर्की/ जब्ती की समीक्षा के उपरांत कई अहमद दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने थाना में आये फरियादी की शिकायतों पर त्वरित कारवाई करते हुए शिकायत के मुताबिक अग्रेत्तर कारवाई करने का निर्देश दिया।