संभल

जुनावई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पैदल मार्च

एनपीटी संभल ब्यूरो

संभल / जुनावई संभल जनपद के विकास खंड जुनावई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जुनावई खंड के स्वयंसेवकों ने आरएसएस की यूनिफॉर्म में पथ संचलन निकाला। जिसमें सभी स्वयंसेवक काले जूते, खाकी पेंट, सफेद शर्ट, सिर पर टोपी और कंधे पर लाठी लिए कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे। पथ-संचलन लोकेश शर्मा जी की श्याम वाटिका से प्रारंभ होकर पैंठ बाजार, जुनावई चौराहा से निकलते हुए, थाना के सामने से चलकर श्याम वाटिका में आकर सम्पन्न हुआ। नगर के लोगों ने जगह जगह पुष्प-वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। पथ संचलन से पहले सभी स्वयंसेवक श्याम वाटिका में एकत्र हुए जहाँ हिंदू नववर्ष के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां मुख्य वक्ता रहे विभाग प्रचार प्रमुख अरुणकांत ने कहा कि संघ हिंदू समाज के संरक्षण, सामाजिक एकता तथा हिंदू समाज में देशभक्ति जगाने का काम करता है।

इस कार्यक्रम का संचालन जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख हरिगोविंद सिंह ने किया।हिंदू नववर्ष उत्सव के कार्यक्रम एवं पथ-संचलन में आरएसएस के जिला प्रचारक दीपक कुमार, जिला कार्य वाहक डॉ. राजकुमार वैदिक, जिला संघ संचालक अनिल शास्त्री, जिला बौद्धिक प्रमुख सतीश शर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख नवीन कुमार, जिला संर्पक प्रमुख जगदीप, जिला सेवा प्रमुख परमात्मा, विभाग सेवा प्रमुख मित्रपाल, जुनावई खंड कार्यवाहक हरिओम, संघचालक रामौतार शर्मा, खंड व्यवस्था प्रमुख लोकेश शर्मा, शारीरिक प्रमुख मनोज कुमार, बौद्धिक प्रमुख दिनेश, खंड प्रचार प्रमुख दिनेश कुमार शर्मा सुनील, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिव्यप्रकाश और बीरेश यादव आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button