उत्तर प्रदेश
ब्लॉक अध्यक्ष व युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों ने ली भाकियू की सदस्यता

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। भाकियू टिकैत के युवा विंग के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव और शाहबाद के ब्लॉक अध्यक्ष खुशीराम यादव ने शाहबाद के जयतोली रोड पर नगर के दर्जनों लोगों को भाकियू टिकैत की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर नगर के मोहल्ला जिलेदारन निवासी दिलशाद खां के नेतृत्व में दर्जनों लोग भाकियू टिकैत में शामिल हुए और किसानों से जुड़े मुद्दों पर हरसंभव सहयोग का संकल्प लिया। इस मौके पर काशिफ खा, एजाज खा, जाकिर, आले नबी, इकबाल, गुड्डे खा, अतीक खा, बबलू खा, भूरा, शानू, शाहिद खा, इरशाद खा, जुनैद खा आदि शामिल हुए।