लोहार विकास मंच का 2 वर्ष बाद हुआ पुनर्गठन

एनपीटी धनबाद ब्यूरो,
धनबाद (झा०खं०), लोहार विकास मंच के तत्वावधान में एक बैठक कार्निवाल रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया था, जिसका संचालन कमिटी के धीरेंद्र शर्मा ने किया। समाज से जुड़े अहम मुद्दे पर चर्चा की गई। इस बैठक में निरसा से आए जिला प्रखण्ड अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि संगठन से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है, समाज में इस तरह का संगठन होना बहुत जरूरी है। निरसा के जिला संगठन सचिव अमर लोहार ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। इस बैठक में सर्व सम्मति से कोर कमिटी द्वारा लखी शर्मा को धनबाद के जिला अध्यक्ष मनोनीत किय गया। जिला उपाध्यक्ष के लिए ओमकार शर्मा, सचिव पद के लिए नागेंद्र शर्मा, कोसा अध्यक्ष के लिए डा अरविंद विश्वकर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कर्मकार को मनोनीत किया गया। अध्यक्ष लखी शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द हमारा मंच का विस्तार होगा और हम बोकारो में भी मंच के बैनर तले अपने संगठन का विस्तार करने जा रहे। उन्होंने कहा कि लोहार विकास मंच की आवश्यकता इसलिए पड़ी, क्योंकि हमारे समाज को जानने पहनने वाला कोई नहीं था। इसी लोहार विश्वकर्मा का वंशज जिसे पहचान की आवश्यकता नहीं थी, पर समाज की कुरीतियों की वजह से आज हमारे समाज के लोगों को पहचानने वाला कोई नहीं था। लोहार विकास मंच ही ऐसा मंच है, जिसके बैनर तले हर वह कार्य को किया जायेगा, जो आज तक इस समाज में नहीं हुआ। इस बैठक में अध्यक्ष लखी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ओमकार शर्मा, जिला सचिव नागेंद्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष डा. अरविंद विश्वकर्मा, जिला सचिव नगेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी कुंदन विश्वकर्मा, दीपक कर्मकार, धीरेंद्र विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा बोकारो से आए प्रवीण कुमार कर्मकार आदि ने भाग लिया।