राष्ट्रीय लोक दल युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी का बरेली में स्वागत

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,राष्ट्रीय लोक दल पार्टी युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी का बरेली पहुचने पर बरेली जिलाध्यक्ष मो मतलूब एड ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया इसके बाद अभिनय चौधरी ने पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में प्रेस को सम्बोधित किया और कहा कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी है, और सर्व समाज की पार्टी है, हमारी पार्टी ने मा. जयंत चौधरी जी के आवहन पर युवाओं को भारी संख्या में पार्टी से जोड़ने का काम किया है और निरंतर हर बूथ पर दस युवाओ को जोड़ने का कार्य कर रहे है, वक्फ बिल को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा हमारी पार्टी केंद्र सरकार का समर्थन करती है और वक्फ बिल मुस्लिम समुदाय के हित में कार्य करेगा और जो भू माफिया है और जिन्होंने गलत तरीके से अवैध जमीन पर कब्जा किया है वो इस बिल का लगातार विरोध करते नज़र आ रहे है। हम पार्टी के कार्यकर्ताओं को यही निर्देश देंगे की वो चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत बनाये और आगे ले जाने का कार्य करे इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष एड. मो मतलूव , प्रदेश सचिव सर्वेश पाठक, क्षेत्रय अध्यक्ष सैनिक कुलदीप पवार जी महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना जिला महासचिव शहादत हुसैन, क्षेत्रीय सचिव वीरेंद्र गंगवार, कमल जीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष, मीरा चौधरी, मुस्तफा, अबरार संजीव कश्यप, तोफीक मंसूरी, जितेन्द्र मिश्रा, संजय तेवतिया, विनोद गंगवार, सोमपाल गंगवार, राजीव कश्यप, अनुज कश्यप, ओमपाल कश्यप जिला कोषाध्यक्ष, क्षेत्रीय सचिव युवा प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में भारी संख्या में युवाओ ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।