
एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ: अपने गली टहलने निकली महिला से स्कूटी सवार ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।बीते 11 तारीख की शाम को महिला अपने घर से घूमने निकली थी ।एक स्कूटी सवार ने महिला के दाहिने कान की बाली छीन कर फरार हुआ था।इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे के नेतृत्व में बाली छीनने वाले युवक को धर दबोचा गया।अभियुक्त बबलू उर्फ कलीम के ऊपर दुबग्गा , ठाकुरगंज और तालकटोरा में कई मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार अभियुक्त बबलू उर्फ कलीम ठाकुरगंज और दुबग्गा थाने से कई बार जेल जा चुका है।