अगाध श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ निकाले गये जवारे

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर जनपद में अगाध श्रृद्धा और भक्तिभाव से ओत प्रोत होकर जवारे निकाले गये जवारों में पुरुष आगे आगे धर्मध्वजा लेकर -चल रहे थे व पीछे महिलाऐं अपने सिरों पर जवारे धारण करके मंगलगीत गाती हुयी चल रही थी। जबारों की प्रथा बहुत पुरानी है व लोग अपने अपने घरों में जवारे रखकर नौ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान व मां दुर्गा की भक्ति करते हैं व गांव के सभी स्थानों से जवारे आज के दिन सभी भक्तगण अपने अपने जवारे लेकर -सुम्मेरा तालाब तक लाते हैं व पूजन अर्चन व परिक्रमा करके मन्दिर जाकर माता को अर्पित करते हैं। आज भी हमारे देश में श्रृद्धा एवं भक्ति भाव के साथ लोग मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति हेतु जवारे रखते हैं और सभी के लिए प्रेम, सौहार्द और दीर्घायु की कामना हेतू जवारे दिये जाते हैं और लोग इन जवारों के रस को चूंसते हैं वह रस शरीर को स्वस्थ रखने में महती भूमिका निभाता है। अतः इस पर्व को
लोग अगाध श्रृद्धा से आज भी मनाते है। इसलिए यह भक्तिभाव का पर्व प्रेम और सदभाव के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया।