पाकुड़
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण हेतु समीक्षा बैठक में डीसी ने दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में एनएच- 333ए धर्मपुर मोड़ से पाकुड़ पथ परियोजना से सम्बन्धित समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि 39 में से 11 मौजा का 3डी प्रकाशन सोमवार 14 अप्रैल तक करना सुनिश्चित करे। साथ ही जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सम्बन्धित विवादित मामलों का सुनवाई कर एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करें। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नेशनल हाईवे डिवीजन देवघर के कार्यपालक अभियंता, लिट्टीपाड़ा अंचलाधिकारी, हिरणपुर अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी एवं भू अर्जन कार्यालय के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।