पाकुड़
पशुपालन योजना से जुड़े जन जागरूकता रथ को डीसी ने दिखाया हरी झंडी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त ने सोमवार को पशुपालन विभाग पाकुड़ की ओर से एसबीआईपी- एसएस योजना के जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि यह योजना नई तकनीक पर आधारित है, जिसके जरिए कृत्रिम गर्भाधान कराने पर मादा बछिया के जन्म की गारंटी दी जाती है। इस योजना के तहत लिंग परिष्कृत वीर्य से यह सुनिश्चित किया जाता है कि गर्भधारण के उपरांत केवल उन्नत नस्ल की बछिया का ही जन्म हो। यह जागरूकता रथ पूरे जिले में इस योजना के व्यापक प्रचार- प्रसार एवं जन सामान्य के बीच योजना की जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से रवाना की गई है जो अगले कई दिनों तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को योजना के प्रति जागरूक करेगा।