युवक का घर में फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इंकार

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मुहल्ले में एक कमरे में फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद किया गया। वक्त मामले में मिली जानकारी के अनुसार गंगटा मोहल्ले के एक 34 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का नाम शेखर कुमार बताया गया। वहीं घटना दोपहर की बताई जा रही है, शेखर ने घर में ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की। हालांकि फंदे से उतारने के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शेखर पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था और उसका इलाज भी चल रहा था। परिजनों ने बताया कि शेखर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। काफी देर तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को शक हुआ और जब दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए, शेखर पंखे से लटका हुआ मिला। परिवार वालों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और जल्दी-जल्दी में सदर अस्पताल गोड्डा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन सदर अस्पताल में रोने-बिलखने लगे। इस दौरान आसपास के लोगों ने उन्हें समझाया और सांत्वना दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ घर लेकर चले गये।