विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेवा रत्न सम्मान पुरस्कार से सम्मानित

एनपीटी बरेली ब्यूरो.
बरेली ,राष्ट्रीय समाज सेवा मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सेवा रत्न सम्मान पुरस्कार दिया गया जिनका योगदान प्रत्यक्ष दिखाई देता है। महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में बहुत से लोगों ने अपना जीवन लगा दिया , लेकिन वह खुद नींव की तरह ही बने रहे। पद, वैभव, यश की कोई कामना नहीं की, उन्होंने राष्ट्रीय समाज सेवा मंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंच पिछले 24 वर्षों से बिना स्वार्थ के समाज में अपनी भूमिका निभा रहा है जो प्रशंसनी और सराहनीय है मुख्यातिथि महापौर डॉ उमेश गौतम ने जिला चिकित्सालय बरेली एवं मानसिक चिकित्सालय बरेली एवं अन्य क्षेत्रों के 51 लोगों को सम्मानित किया. तमाम हस्तियों को सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम शम्सी ने की, व संचालन पूर्व पार्षद महेश पंडित ने किया. जिला अस्पताल की अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ अलका शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉक्टर उमेश गौतम को पुष्प भेंट किया !
सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दीप पंत , डॉ लक्ष्मीकांत सक्सेना,डॉ राजीव कुमार गुप्ता, डॉ अजय मोहन अग्रवाल, डॉक्टर वर्तिका अग्रवाल डॉ मीनाक्षी ,डॉक्टर नीलू, वरिष्ठ समाज सेवी इकबाल सिंह वाले
मुख्य अतिथियों को वरिष्ठ समाज सेवी राजेंद्र प्रसाद घिंल्डियाल ने शॉल उड़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में समाजसेवी नदीम शमसी पूर्व पार्षद महेश पंडित मिलन शर्मा अखिलेश पाठक ,रजत अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल नावेद खान ,इकबाल सिंह बाले ,शाहीन खानम ,कबीर साजिद हुसैन हीमोफीलिया समित अध्यक्ष रेखा रानी राजेश, कविता वंश बाल सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे !