हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व होम्योपैथिक दिवस

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), सदर अस्पताल स्थित जिला संयुक्त औषधालय पाकुड़ में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला आयुष पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इसके पश्चात अध्ययन, अध्यापन एवं रिसर्च विषय पर चर्चा हुई। जिसमें उपस्थित चिकित्सकों व अधिकारियों ने होम्योपैथी के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान की भूमिका को रेखांकित किया। राज्य कालाजार सलाहकार डॉ. अंजुम इकबाल ने कालाजार के लक्षण, उपचार और रोकथाम के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकुड़ जिला कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है, और भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा इसके उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वही जिला आयुष पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी स्वास्थ्य सामुदायिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर के डाक्टरों से अपील करते हुए कहा कि अपने सेंटर पर प्रमाणिकता और प्रमुखता के साथ मरीजों को होम्योपैथी का इलाज करे। इस अवसर पर डीपीएम डॉ. सुजीत कुमार चौहान जिले के अन्य आयुष चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।