लखनऊ में पारा के हंसखेड़ा इलाके में बुधवार देर रात सतीश यादव ने पड़ोसी के घर में घुसकर युवती (24) को गोली मार दी

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ : गंभीर हालत में उसे ट्राॅमा में भर्ती कराया गया है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस का कहना है कि गोली युवती के पेट में लगी है ।आरोपी अपने भाई संदीप यादव से युवती के बढ़ते मेलजोल से नाराज था ।इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे आरोपी पड़ोसी युवती के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया ।युवती की मां ने जैसे ही दरवाजा खोला तो आरोपी उनसे गाली-गलौज करने लगा गाली-गलौज सुनकर युवती भी बाहर आ गई ।उसने गाली देने से मना किया तो आरोपी भड़क उठा और असलहा निकाल कर उनको गोली मार दी, गोली युवती के पेट में लगी और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी ।गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग व मोहल्ले वाले मदद के लिए दौड़े, इस पर आरोपी सतीश असलहा लहराते हुए वहां से भाग निकला
आरोपी के भाई ने युवती को अस्पताल पहुंचाया
घटना के बाद आरोपी के भाई संदीप यादव ने घायल युवती को उसके भाई की मदद से ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया, सूचना पाकर पारा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने सतीश की तलाश में मोहल्ले में कई जगह दबिश दी, पर वह हाथ नहीं लगा, इंस्पेक्टर का कहना है कि सतीश की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है ।जल्द उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इंस्पेक्टर का कहना है कि युवती के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
इसलिए मारी युवती को गोली
इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि अभी तक की गई छानबीन में इस बात का पता चला है कि युवती और आरोपी सतीश के भाई संदीप यादव के बीच कुछ दिनों से नजदीकियां बढ़ गई थीं ।यह बात सतीश को पसंद नहीं थी और वह इसका विरोध कर रहा था, इसी खुन्नस के चलते उसने युवती की हत्या का प्रयास किया ।जांच में यह भी पता चला है कि संदीप यादव के खिलाफ पुलिस पहले जिला बदर की कार्रवाई कर चुकी है ।