जन्मोत्सव शिवरथ यात्रा का नीमच में स्वागत किया,

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो
नीमच 17 फरवरी राष्ट्रीय शिव जन्मोत्सव 16 समिति 2025 के तत्वाधान में भारत क्रांति मिशन के अंतर्गत नासिक महाराष्ट्र से जयपुर राजस्थान तक जन्मोत्सव शिव रथ यात्रा निकल जा रही है। सोमवार शाम 4 बजे महू महू निंबाहेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नारकोटिक्स विंग कार्यालय जेतपुरा के बाहर सड़क पर इतिहास के महान योद्धा वीर शिवाजी की कांस्य प्रतिमा रथ पर मराठा समाज नीमच के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा पुष्पमाला माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में 9 से अधिक वाहनों में मराठा समाज संगठन पदाधिकारी सहभागी बने। रथ यात्रा आधारित स्थान जयपुर पहुंचने के लिए कनावटी होते हुए निंबाहेड़ा की ओर प्रस्थान कर गई। कांस्य प्रतिमा की रथ यात्रा जयपुर से पाकिस्तान सीमा पर स्थापित होने के लिए प्रस्थान करेगी।
राष्ट्रीय समन्वयक भारत क्रांति मिशन के सुशील जाधव,
कार्यक्रम आयोजक विलास भाऊ पांगारकर, मराठा रामनारायण किशोर चौहान विजय काकडे परमेश्वर नलावडे, के समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए के लिए पुष्पमाला से सम्मान किया गया। इस अवसर पर मराठा समाज नीमच के अध्यक्ष शैलेंद्र देवघर, सचिव आनंद नवले, कार्यक्रम संयोजक एड. रुपेश जाधव, कृष्ण राव पवार, नारायण राव कदम ,बलवंत राव जाधव, कमल राव शिंदे, पंकज शिंदे, धीरज राव शिंदे ,गौरव पवार ,दीपक कदम, वंदना जाधव, मयूरी मोरे, कुलदीप मोरे, संभाजी राव जाधव, अहाना मोरे, लक्ष्य जाधव सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वीर शिवाजी की इस कांस्य प्रतिमा का निर्माण कलाकार विजय एम बन्हाडे ने किया है।