धनबाद

अवैध कोयला खनन की सूचना पर पहुंची झरिया विधायक रागिनी सिंह, लगाया फटकार

कुंदन कुमार विश्वकर्मा

एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद जिले के झरिया में अवैध कोयले का कारोबार चरम पर है, अवैध खनन के कारण आसपास के घरों में दरार भी हो रहा है, ताजा मामला सुदामडीह थाना अन्तर्गत शेरापट्टी बस्ती के रहने वाले ग्रामीण इन दिनों भय और दहशत में जिंदगी जीने को विवश. और कब अवैध कोयला खनन के कारण कोई बड़ी घटना घट जाए। वही लोगो के शिकायत के बाद झरिया विधायक अपने समर्थकों के साथ अवैध खनन स्थल पहुंची और वहां हो रहे कोयला चोरी को देख दंग रह गयी। इस दौरान विधायक ने फोन कर मामले की जानकारी पुलिस और बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को दिया, पर घंटो देर तक अधिकारी हो या पुलिस के नहीं पहुंचने पर विधायक नाराज दिखी। इस दौरान बीसीसीएल अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। कोयला चोरी में अधिकारियों की सहभागिता का आरोप लगाया। घंटों बाद सुदामडीह पुलिस व सीआइएसएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां से लगभग हजारों बोरी अवैध कोयला को जब्त किया। इस दौरान विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं सीआइएसएफ के नाक के नीचे से बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है, फिर भी सभी एजेंसियां चुप है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ये लोग आम जनता के साथ- साथ सरकार के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, कुछ भी अप्रिय घटना घट गयी तो सभी भाग जायेंगे, आम लोगों को परेशानी होगी।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button