डीएवी विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया बैसाखी पर्व

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ गोकुलपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को बैसाखी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिनमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वर्ग दशम के छात्राओं द्वारा कविता, संगीत, नृत्य एवं भाषण कला का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। फसल कटाई के मौसम की शुरुआत एवं हिन्दू नव वर्ष के आगाज के उपलक्ष्य में छात्राओं ने पारंपरिक पोशाक में प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बैसाखी के त्यौहार के महत्व और इसकी सांस्कृतिक विरासत के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं सभी को बैसाखी की शुभकामना दी। शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह और प्रस्तुति की सराहना की। विद्यालय में यह पर्व मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना था। बैसाखी के रंग में रंगे इन छात्रों ने एकता, परंपरा और आनंद का संदेश दिया।