ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग कंपनी के अंदर अचानक लगी आग मचा हड़कंप

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ: सरोजनी नगर क्षेत्र में सुबह एक ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग कंपनी के अंदर अचानक विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया ।ट्रांसफार्मर से तेज धुआ और आज की लपटे उठती देख पास में अपनी छत पर लेटे कई लोग घबराकर छत से कूद कूद कर भगे। घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के बाद सरोजनी नगर फायर स्टेशन से पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने करीबी एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। सरोजनी नगर फायर स्टेशन के फसो सुमित प्रताप सिंह के मुताबिक क्षेत्र के चिल्लावा में रहने वाले रघुनंदन रावत की नादरगंज स्थित बद्री नगर में सूरज इंडस्ट्रीज नाम से विद्युत ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग की कंपनी है गुरुवार सुबह एक विद्युत ट्रांसफार्मर की मरम्मत होने के बाद उसमें विद्युत सप्लाई देकर उसे हिट किया जा रहा था तभी शॉर्ट सर्किट से अचानक उक्त ट्रांसफार्मर में आग लग गई ।इससे वहां अपरा तफरी मच गई तेज धुआ और आग की लपटे उठती देख पास में छत पर लेटे लोग कूद कूद कर भाग खड़े हुए ।आनंद फलन घटना की सूचना फाइल कंट्रोल रूम को दी गई एफएसओ सुमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में सरोजिनी नगर फायर स्टेशन से पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने करीब 1 घंटे बाद आज बुझा ली। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।