अमरोहा में स्वास्थ्य सेवाओं को मिली बड़ी सौगात 21 नई एंबुलेंस मिली 108 और 102 सेवा के लिए होंगी उपलब्ध

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अमरोहा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और भाजपा के शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से 21 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई
इन एंबुलेंस में से 8 एम्बुलेंस 108 सेवा के लिए हैं 13 एम्बुलेंस 102 सेवा के लिए निर्धारित की गई है जिलाधिकारी ने पूजन के साथ नारियल फोड़कर स्वास्तिक चिन्ह बनाया विधायक के साथ फिता काटकर एंबुलेंस को विभिन्न विकास खंडों के लिए रवाना किया गया
शिक्षामित्र को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया
जिलाधिकारी ने इसे जनपद के लिए बड़ी सौगात बताया उन्होंने कहा कि इससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में सुविधा होगी विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने जनपद वासियों को बधाई दी उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर विभाग की प्रगति के लिए प्रयासरत है

विधायक ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की पहली बार संविदा और शिक्षामित्र को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया है उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर हैं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और स्टाफ उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह ब्लॉक प्रमुख अमरोहा गुरेनदर सिंह ढिल्लों और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे