हनुमान जन्मोत्सव पर मवाना में बजरंग दल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन

एनपीटी मेरठ ब्यूरो
मेरठ। नगर मवाना में राष्ट्रीय बजरंग दल ने श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर झारखंडी शिव मंदिर पक्का तालाब भव्य सुंदर कांड का पाठ किया गया जिसमे मवाना नगर से सैकड़ो की संख्या में भक्तगण पहुचे बच्चे और महिलाओं में भक्ति का भाव देखने को मिला /राष्ट्रीय बजरंग दल के अधिकारी प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी एचपी और गौरव गर्ग जी विभाग मंत्री मेरठ राष्ट्रीय बजरंग दल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया नगर में घर-घर संपर्क अभियान चलाकर युवाओं को भगवान राम और भगवान हनुमान के आदर्शों से परिचित कराएंगे। उनका मानना है कि वर्तमान में युवा ही हिंदू समाज को बचाने का कार्य करने वाला है । कार्यक्रम में आदेश चौधरी जिलाध्यक्ष एचपी,सचिन गुप्ता जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,महेंद्र त्यागी संरक्षक एचपी,नगर अध्यक्ष अंकुर रस्तोगी, नगर महामंत्री अपूर्व रस्तोगी,नगर उपाध्यक्ष अमन प्रजापति,नगर मंत्री सौरभ दुबलिश,नगर सुरक्षा प्रमुख भोला,नगर संयोजक मोनू,सचिन शर्मा,लावनीश,दक्ष और सैकड़ो महिला और बच्चे रहे ।