अनियंत्रित होकर पलटा रामपुर से शाहबाद आ रहा टेंपो आठ घायल

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद रामपुर से शाहबाद सवारी भरकर ला रहा थ्री व्हीलर रेवड़ी चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 10 वर्षीय बालिका सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में मतवाली निवासी थ्री व्हीलर चालक शिवकुमार पुत्र टीकाराम खरतपुर सिरौली निवासी 30 वर्षीय कुलदीप पुत्र शिवनंदन, रुद्रपुर खेड़ा उत्तराखंड निवासी 40 वर्षीय इरफान पुत्र सद्दन, मोहल्ला सादात निवासी 50 वर्षीय बब्बन खान पुत्र शफी खान, ढकुरिया निवासी रोहन पुत्र मूलचंद, कोटा जागीर बिलासपुर निवासी सरोज पत्नी वीरपाल और ढकुरिया निवासी 10 वर्षीय भूरी पुत्री रोहन और रुद्रपुर निवासी रुक्मणी पत्नी हरिओम घायल हो गए। सभी दलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर रोहन को पैर में फ्रैक्चर की शिकायत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था।