ट्राले ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। यूपी—हरियाणा सीमा पर स्थित पुल के समीप अनियंत्रित ट्राले ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिसमें ट्रॉली पलटने से बाइक सवार युवक उसके नीचे दब गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शनिवार की रात करीब नौ बजे यूपी—हरियाणा बॉर्डर पर स्थित पुल के समीप हरियाणा के सनौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राले ने कई बाइक सवारों को कुचल दिया। इसके बाद उसने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान बाइक सवार ट्रॉली के नीचे दब गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद ट्रॉली के नीचे दबे युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कैराना क्षेत्र के गांव बराला कुकरहेड़ी निवासी मुशारिक (30) और पानीपत जिले के गांव रामड़ा निवासी रहमान (26) दम तोड़ चुके थे। जबकि कैराना के गांव मोहम्मदपुर राई निवासी वाजिद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कैराना के हरियाणा में युवक मजदूरी करते थे और अपने घर लौट रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाला हरियाणा का युवक कैराना की ओर किसी कार्य से आ रहा था। उधर, पानीपत में पोस्टमार्टम के उपरांत मुशारिक का शव रविवार को गांव बराला में लाया गया। जहां गमगीन माहौल में उसे सुपुर्द—ए—खाक कर दिया गया। बताया गया है कि शारिक के पांच बेटी और एक गोद लिया हुआ बेटा है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन—पोषण करता था। परिवार में कमाने वाला अब कोई नहीं है। हादसे से परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।