एसओजी व पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आई पी एल मैच में फिक्सिंग करने वाले 9 लोगों को दबोचा…मोबाइल फोन और डेढ़ लाख रुपए किए बरामद

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । आईपीएल में मैच फिक्सिंग करने वालों पर पुलिस और एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी और सिविल लाइंस पुलिस ने आईपीएल मैच में ऑनलाइन फिक्सिंग करने वाले प्राइमरी शिक्षक सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से डेढ़ लाख रुपए से अधिक रकम को बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्वैलर, पूर्व छात्र नेता और कारोबारी शामिल हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल मैच प्रारंभ होने के बाद से थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के सेंट पॉल स्कूल के पास बने फ्लैट में ऑनलाइन मैच फिक्सिंग चल रही थी। इसी बीच गोपनीय व्यक्ति के द्वारा एसएसपी सतपाल अंतिल को इसकी जानकारी दी गई। एसएसपी के निर्देश में एक टीम को गठित किया था। टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से प्राइमरी स्कूल के शिक्षक, सपा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित शहर के नामचीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से मैच फिक्सिंग में प्रयोग में आने वाले मोबाइल फोन और डेढ़ लाख से अधिक रुपए बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ 112 BNS/420/जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा करेगी।