घटिया सड़क का निर्माण करने वाली फर्मों पर ढाई लाख जुर्माना

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। नगर निगम के चार निर्माण कार्यों की पहली बार मौके पर ही मशीन से जांच की गई। दो निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की पुष्टि के बाद उन्हें कराने वाली फर्मों पर ढाई लाख का जुर्माना डाला गया है।
नगर निगम के चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी ने निर्माण कार्यों की जांच की। हार्टमन क्रॉसिंग के पास नर्सरी रोड पर हॉटमिक्स सड़क सुधार कार्य संतोषजनक मिला। गांधीपुरम वार्ड- 46 में आश्रमगृह रोड से खुशबू नर्सरी होते हुए समाधि गौंटिया तक नाले के निर्माण में लगाई जा रही ईंटों की स्ट्रेन्थ की जांच की गई तो वे 20 फीसदी कमजोर पाई गईं। चिनाई में मसाला भी ठीक नहीं पाया गया। चीफ इंजीनियर ने इस पर यह काम करा रही फर्म एमबी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स पर दो लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई।
वार्ड 17 हरुनगला के अग्रसेन नगर में सीसी टाइल्स सड़क निर्माण और गली अरशी में हॉटमिक्स सड़क के साथ नाली निर्माण की गुणवत्ता भी अधोमानक पाई गई। यह काम करा रही फर्म कैलाश कंस्ट्रक्शंस पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। इसी वार्ड के संसार एन्क्लेव में सीसी सड़क निर्माण में लगाई गईं ईंटें संतोषजनक गुणवत्ता की पाई गईं।
सीएम ग्रिड के काम की जांच को आई है मशीन
सीएम ग्रिड योजना के तहत प्रस्तावित सड़कों की निर्माण सामग्री की जांच के लिए मशीन आई है। इसी मशीन से शुक्रवार को नगर निगम के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की गई। चीफ इंजीनियर ने बताया कि मशीन साइट ऑफिस में रखी है। ईंट, टाइल्स, कंक्रीट जेसी निर्माण सामग्री साइट ऑफिस में लाकर ठेकेदार के सामने जांच की जाती है। फौरन इसका रिजल्ट मिल जाता है।