भारत विकास परिषद के सामूहिक व्रत परायण में जुटे पश्चिमी यूपी के लोग

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। भारत विकास परिषद रुहेलखण्ड पश्चिम प्रान्त मुरादाबाद की समस्त शाखाओं के तत्वावधान में बुद्धिविहार स्थित व्हाइट हाउस परिसर में नवसंवत एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज सप्तमी दिवस पर एक सामूहिक व्रत परायण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन परिषद के रुहेलखण्ड पश्चिम के अंतर्गत संचालित मुरादाबाद शाखा, मैत्री शाखा, विवेकानंद शाखा, आराधना शाखा, महाकालेश्वर शाखा, लक्ष्य शाखा तथा शिवाजी शाखा द्वारा संयुक्त रूप किया गया। भारतीय संस्कृति और परम्परा में निहित सामूहिकता के भाव के अंतर्गत व्रत परायण का यह कार्यक्रम अपने आप मे एक अनूठा अनुभव रहा। इस अवसर पर माता की भेंट के अंतर्गत भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हिन्दू संस्कृति के ध्वजावाहक के रूप में शामिल मातृशक्ति ने वन्देमातरम के गायन से कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। भारत विकास परिषद प्रांतीय शाखा के आमंत्रण पर व्रत परायण हेतु महानगर के सम्मानित जनप्रतिनिधियों में डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, रितेश गुप्ता, ठाकुर रामवीर सिंह के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, डॉ. विशेष गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में भारत विकास परिषद रुहेलखण्ड पश्चिम प्रान्त की सभी सातों शाखाओं के सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे।