बंथरा में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल: सड़कें जलमग्न, घरों में घुसा पानी; निर्माण कार्य से बिगड़े हालात

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
बंथरा में पहली बारिश ने ही स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसियों की तैयारियों की कमियां उजागर कर दी हैं। दीक्षित बुक डिपो के सामने सड़क पर पानी भर गया है। राहगीरों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है यह मार्ग दो महत्वपूर्ण गांवों को जोड़ता है। बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड के निर्माण कार्य ने स्थिति और खराब कर दी है। कंपनी ने कई स्थानों पर नाले तोड़ दिए हैं। इसके कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कंपनी की लापरवाही स्पष्ट दिख रही है। अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके का निरीक्षण करने नहीं पहुंचा है। स्थानीय वाहन चालक राम नरेश ने बताया कि यह समस्या हर साल आती है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। इस वर्ष निर्माण कार्य की वजह से स्थिति और भी गंभीर हो गई है।