थाना धनारी पहुँच कर जिलाधिकारी ने सुनी जनसामान्य की समस्याएं

एनपीटी संभल ब्यूरो
संभल / धनारी शासन के मंशानुरूप थाना समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन थाना धनारी में किया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चत कराए ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े।पैमाइश से संबंधित शिकायतों को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि उदरनपुर अजमत नगर में पैमाईश से संबंधित शिकायतों को लेकर एक कैम्प लगाया जाए।
थाना समाधान दिवस के अंतर्गत थाना धनारी में 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनके तत्काल निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड गुन्नौर के ग्राम दिनौरा एवं प्राथमिक विद्यालय दिनौरा का निरीक्षण किया। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।