गोड्डा

बाबा साहब की प्रतिमा के अनावरण पर जिला प्रशासन की लगी रोक

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

गोड्डा : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जिला मुख्यालय अंतर्गत पुराने समाहरणालय के समीप फुटपाथ पर नवनिर्मित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर प्रतिमा का अनावरण होना था लेकिन कल देर शाम जिला प्रशासन की एक चिट्ठी ने पूरे जिले में हलचल मचा दी। इस चिट्ठी में बाबा साहब की प्रतिमा के अनावरण पर रोक लगा दी। सोमवार सुबह से ही प्रतिमा स्थापित होने वाले स्थल के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने प्रतिमा के आसपास बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात कर दिया है और आसपास की दुकानों को भी बंद करवा दिया है। ड्रोन से भी हालात का जायजा लिया जाता रहा, ताकि किसी प्रकार का कोई हंगामा न हो पाए।
गोड्डा के अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने जानकारी दी कि यह प्रतिमा सार्वजनिक जगह पर स्थापित की जा रही थी, जो सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार अवैध है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार किसी भी सार्वजनिक जगह पर किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती है। इस वजह से इस पर रोक लगाई गई है। संबंधित निर्माण कार्य करने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी कर इसका कारण पूछा गया है।


इस प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के रद्द होने से अब कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद जिले में चर्चा का माहौल गर्म है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई तो सही है, लेकिन जब इस निर्माण कार्य की नींव रखी जा रही थी, तब प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की? नगर परिषद द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद रोक लगाई गई है। इस निर्माण कार्य के शुरू होने से पहले जिला प्रशासन ने क्यों नहीं रोक लगाई। क्या यह किसी राजनीतिक दबाव में किया जा रहा है या फिर प्रशासन इतने दिनों से इस कार्य को नजरअंदाज कर रही थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button