ऐतिहासिक बसंतराय बिसुवा मेला भव्य आयोजन

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
बसंतराय (गोड्डा) :बैसाखी एवं बिसूआ पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक बसंतराय तालाब किनारे विराट बिसुआ मेले का आयोजन हुआ। उद्घाटन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम से पहले मंत्री संजय प्रसाद यादव, उपायुक्त जीशान कमर ने डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि अगले वर्ष बिसुआ मेला को राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त हो जाएगा। सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कहां की बसंतराय तालाब का सुंदरीकरण के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रूप में इसको विकसित करना हमारा एकमात्र लक्ष्य है। मेला प्रारंभ के साथ ही हजारों लोगों ने ऐतिहासिक तालाब में आस्था की डुबकी लगाई। तालाब मैं इस अवसर पर सफा होड़ के श्रद्धालुओं की भारी जमावड़ा देखा गया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस ऐतिहासिक तालाब में स्नान कर साक्षात सूर्य देवता की पूजा अर्चना की जाती है। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले बिसूआ पर्व के मौके पर आयोजित मेले में सफा होड़ के अनुयायी बड़ी संख्या में आते हैं। बताया जाता है कि आसपास कई प्रदेशों के लोग इस मेले में पहुंचते हैं और तालाब में स्नान कर तालाब किनारे शिक्षा प्राप्त करते हैं और अपने इष्ट देवता की पूजा करते हैं। फल स्वरूप इस मौके पर महीने भर चलने वाले विराट मेले में मनोरंजन के अनेक सामान भी देखे गए। आकर्षक झूले के साथ श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के नौटंकी करतब आदि भी लगा है। इस मौके पर जुटी भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक आमजनों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए जगह-जगह प्रशासन के द्वारा सहायता शिविर लगाया गया है। सबसे महत्वपूर्ण उमस भरी गर्मी में श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल के लिए भटकते देखा गया। कहीं भी शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं देखी गई। श्रद्धालुओं को सील बंद बोतल से अपनी प्यास बुझाते देखा गया। वही गाड़ियों की लंबी कतार से हुए जाम में लोगों को तपती धूप में भारी जाम का भी दंश झेलना पड़ा।