बाबा साहेब की जयंती पर भाजपा नगर अध्यक्ष ने उनके प्रतिमा पर किया माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के पावन जयंती पर भाजपा नगर अध्यक्ष शिवराम जायसवाल ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया। वहीं मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब सच्चे देशभक्त एवं मार्ग प्रदर्शन थे। वे दलितों, शोषितों के मसीहा थे एवं समाज में सामाजिक समरसता के पुरोधा थे। वहीं हमारे माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी ने कहा है जब तक भाजपा है तब तक देश में आरक्षण को कोई भी प्रभावित नहीं कर सकता है एवं भाजपा सदैव दलितों, शोषितों के कल्याणार्थ योजना कार्य करता रहेगा। आज बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर समाज को समरसता के एक सूत्र में बांधकर रखा जा सकता है, इसलिए उनके पदचिन्हों पर हम सबों को सदैव चलते रहना चाहिए। बाबा साहेब जी के विचार आज भी आदरणीय एवं विचारणीय प्रासंगिक हैं। जय भीम, जय हिंद का नारा भी सबों ने लगाया। कार्यक्रम में विष्णु कुमार, टीकू साह, जयप्रकाश मंडल, प्रदीप रामदास, विनम्र, उत्कर्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

