आउटसोर्सिंग कर्मियों ने राइडर कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
ठाकुरगंगटी/गोड्डा : प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल में रायडर कंपनी के द्वारा कार्यरत कर्मियों का पीएफ नहीं कटने से कर्मियों में रोष व्याप्त है। वहीं इस मामले में बताया गया कि अस्पताल में कंपनी के द्वारा यहां 23 कर्मी कार्यरत हैं जो वर्तमान समय में गार्ड, सफाई कर्मी, चालक, ड्रेसर, माली, वार्ड ब्वाय एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर आसीन है जिन्हें की निर्धारित वेतन के अनुसार पीएफ काटने की जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं कार्यरत कर्मियों में जितेंद्र कुमार महतो, मिस्टर धर्मराज, डिस्को मेहतर, कमलेश्वर पांडेय, ब्रह्मदेव महतो, राजीव कुमार महतो, शिवशंकर महतो, मिथुन कुमार यादव, तालामय किस्कू सहित अन्य ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए गुहार लगाया है कि कंपनी द्वारा आऊटसोर्सिंग कर्मियों का पीएफ कटौती नहीं किया जाता है और कर्मियों का जब से योगदान हुआ है इसके बाद से इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। कर्मियों ने बताया कि चालक व ऑपरेट का वेतन 28,600 है पर वर्तमान समय में 1200 रुपया ही भुगतान होता है शेष राशि कहा जा रही है इसकी जानकारी हम कर्मियों को नहीं मिल पा रही है। कहा कि इस बारे में कंपनी के द्वारा भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है। इस मामले को लेकर कर्मियों के बीच रोष गहराता जा रहा है। कर्मियों ने बताया कि अगर यही समस्या बनी रही तो आने वाले समय में कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है। वहीं सभी कर्मियों ने कंपनी पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।