गोड्डा जिला में करोड़ो कि लगत से बना चेकडैम हुवा बेकार

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा: गोड्डा अंतर्गत दियारा में चेकडैम से किसानो को फायदे के बजाय बन गया है जानलेवा,
ग्रामीणों ने चेकडैम कार्य को ही बताया अधुरा,
मामला गोड्डा सदर प्रखंड छेत्र के दियारा व सैयदापुर के पास कझिया नदी पर, करोड़ों रुपैया की लागत से, बना चेकडैम किसानो के लिए हाथी का दात सबित हो गाया है, ग्रामीणों के माने तो, चेकडैम निर्माण के छह साल बीतने के बाबजूद किसानो को इस डेम से फायदा तो हुवा कुछ नहीं, लेकीन निर्माण कार्य से अबतक पांच लोगो की मौत हो चुकी है, चेकडैम को संवेदक द्वारा आधा अधुरा कार्य कर छोड़ने की वजह है न ही सिंचाई हो पाता है न ही चेकडैम में कोई गायडवाल दीया गया है, जिनकी वजह से नदी का कटाव जारी है,

बेदानंद झा स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि यह चेक डैम से अभी तक तीर ग्रामीणों की जान जा चुकी है।साथ ही
ग्राम पंचायत के उपमुखिया कहना माने तो सरकार की अच्छी योजना थी, लेकीन संवेदक कार्य को अधुरा छोड़ दिया है जिसके वजह से अबतक ग्रामीणों का पांच परिवार उजड़ चुका है, वही इस अधुरे कार्य को अगर सरकार पुरा नही करवाती है तो ग्रामीण आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे,
अवधेश कुमार सिंह उपमुखिया स्थानीय,
वही सिचाई विभाग के माने तो यह पुरानी योजना जलसंसाधन विभाग राची से ही कार्य हुवा था इस लिए कुछ बोलने को तैयार नहीं है,
वाहरहाल जो भी हो चेकडैम के आगे पीछे गाइडवाल नहीं होने से, न ही किसानो का उद्देश पारा हों रहा है, ऊपर से मट्टी का कटाव जारी है।