गोड्डा
मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से देर रात सम्पन्न।

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में सोमवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए जिसके चुनाव पर्यवेक्षक विजय परशुरामका और नवनित सरावगी बनाए गए थे। वहीं इस चुनाव में कुल 27 मत पड़े। जहां प्रदेश अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशीयों में बसंत मित्तल और सुरेश चंद्र अग्रवाल मैदान में थे।
गोड्डा में जिला अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल ने प्रथम मतदाता के रूप में शिव कुमार गाडिया को सम्मानित किया गया। वहीं मतदान करने में प्रदेश मंत्री प्रीतम गाडिया, प्रदीप बजाज, प्रकाश बजाज, दिलीप बजाज, शुभकरण भगत, गणेश अग्रवाल, महेश बजाज पियूष खेमानी, किशन टेकरीवाल, राजेश टेकरीवाल, अविनाश अग्रवाल, ओमप्रकाश टेकरीवाल मौजूद थे।