खैरथल

बाबा साहेब डां भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती 

एनपीटी खैरथल ब्यूरो

खैरथल : खैरथल – तिजारा जिले मे बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाई गई  इस अवसर पर निकाली गई रैलियों में हजारों लोगो की मौजूदगी रही जाटव समाज संस्थान खैरथल की ओर से हरसौली रोड स्थित आंबेडकर भवन एवं आसपास के परिसर में सांस्कृतिक

एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रातः11:30 बजे भव्य शोभायात्रा विभिन्न झाकियों के साथ अंबेडकर सर्किल से रवाना होकर पुरानी अनाज

मंडी, मातौर रोड, रेलवे फाटक, हेमु कालानी चौक,40 फुटा रोड से होती हुई शोभायात्रा हरसोली रोड स्थित जाटव धर्मशाला पहुंची। शोभायात्रा

का किशनगढ़ बास रोड स्थित झूलेलाल मंदिर पर पूज्य सिंधी पंचायत,भारतीय सिंधु सभा एवं संत कंवराराम धर्मार्थ ट्रस्ट सहित अनेक सामाजिक, व्यापारिक एवं राजनैतिक संगठनों की ओर से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर एवं प्रसाद वितरित कर 

स्वागत किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगाई गई। इस मौके पर जय भीम, बाबा साहब अमर रहे सहित अनेक नारों से खैरथल शहर गुंजायमान रहा। इससे पूर्व खैरथल एवं किशनगढ़बास में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, विधायक दीपचंद खेरिया, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर,पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, समाजसेविका सिमरत कौर, सभापति हरीश रोघा, उप सभापति वरुण डाटा, प्रधान बीपी सुमन,संयुक्त व्यापार महासंघ ओमप्रकाश रोघा, कांग्रेस नेता गिरीश डाटा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित भाजपा, आरएसएस, विहिप,कांग्रेस  के सैकड़ों पदाधिकारीयो ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा सभी को बाबा साहब

अंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं दी। खैरथल में दोपहर 2 बजे आयोजित सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह में छात्र-छात्राओं के द्वारा

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। समारोह के दौरान समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जाटव समाज संस्थान खैरथल अध्यक्ष रामबाबू जाटव ने

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने

देश को ऐसा संविधान दिया है जो देश ही नहीं दुनिया ऐतिहासिक है और सबसे मजबूत संविधान है।

दौरान खैरथल थाना प्रभारी राकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।

कार्यक्रम के दौरान रामचंद्र जाटव, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र रसगोन,रामोतार जाटव, रवि रसगोन, मोतीलाल वर्मा, श्यामलाल मेघवाल, बाबूलाल मीणा, सुरेश बाबू वाल्मीकि, वीर सिंह धानका, संतराम, रघुवीर सिंह, किशनलाल,लालाराम,गिराजप्रसाद 

 आदि ने व्यवस्थाओं को बनाये

रखा। जिले मे तिजारा,किशनगढ़ बास,मुण्डावर, कोटकासिम मे भी धूमधाम से बाबासाहेब की जयंती मनाने के समाचार है 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button