संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती मनाई

एनपीटी ब्यरो बूंदी
बूंदी! अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी द्वारा पुस्तकालय का भूमि पूजन किया गया
अपना मित्र परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज खटीक ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम विधिवत रूप से इंदिरा कॉलोनी मैं अपना मित्र परिषद के भूखंड पर आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुनंदन भलवाला संभागीय अध्यक्ष खटीक समाज हाडोती क्षेत्र संभाग कोटा, बाबूलाल
भलवाला, भवानी शंकर खींची,
डॉक्टर रमाकांत मंडावत, अपना मित्र परिषद के संरक्षक रमेश चंद्र टेपण डॉक्टर शुभेंदु खरेडिया,
प्रभु लाल जी सुहल रहे
कार्यक्रम का शुभारंभ में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का माल्यार्पण कर किया गया
अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी के जिला अध्यक्ष गोपाल लाल खरेडिया द्वारा अपना मित्र परिषद के पिछले किए गए शिक्षा के क्षेत्र में समाज के छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के प्रयास के साथ-साथ आर्थिक सहयोग और प्रगति के बारे में विस्तार से बताया और समाज के भामाशाह अपना मित्र परिषद के पुस्तकालय निर्माण हेतु और अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग देने का आह्वान किया
और बाबा साहब के जीवन आदर्श और उनकी शिक्षा के द्वारा समाज उत्थान के किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला
मंचासीन अतिथियो के द्वारा भी बाबा साहेब के संघर्ष शिक्षा और उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही साथ शिक्षा के महत्व को शेरनी का दूध बताया
मुख्य वक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी के पुस्तकालय के लिए किया गया है पूरी टीम को बधाई दी और साथ आगे भी हर संभव सहायता के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया पुस्तकालय निर्माण के लिए आर्थिक रूप से कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी
कार्यक्रम का संचालन बजरंग लाल खरेडिया ने किया
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद समस्त अतिथियों के साथ मुख्य अतिथि और उपस्थित समाज बंधुओ ने अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी के पुस्तकालय की नीम के पत्थर की पूजा अर्चना कर नींव भराई का कार्यक्रम संपूर्ण किया
इस दौरान मोतीलाल वर्मा राजेश कोईवाल सुरेंद्र नगर जगमोहन नावर शंकर लाल बसवाल रामकरण राही वीरेंद्र बंबेरवाल लोकेश कराड विष्णु बागड़ी तोलाराम बागड़ी डॉ रंजीत खींची पूजन सोहन रामदेव खरेडीया मोहनलाल चंदेल मोहनलाल बूलीवाल सरोज खरेडिया रमाकांत खरेडिया रामलाल खरेडिया शाहिद बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे