अमरोहा में घर से बेटी और दुनिया से पिता की विदाई

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में बेटी की शादी में बरातियों के स्वागत में जुटे ठेकेदार कुतुब मलिक (55) की हार्टअटैक से मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। अस्पताल से शव आने से पहले ही परिजनों ने ठेकेदार की बेटी को बरात के साथ विदा कर दिया
कुतुब मलिक अमरोहा के मोहल्ला नोगजा के रहने वाले थे। सड़क निर्माण की ठेकेदारी करने वाले कुतुब मलिक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और दो बेटे हैं। रविवार दोपहर उनकी दूसरी बेटी की शादी थी। बिजनौर जनपद के नहटौर से बरात आई थी। शादी समारोह का कार्यक्रम बिजनौर रोड स्थित एक बैंक्वट हॉल में चल रहा था। निकाह के बाद बराती और मेहमान खाना खा रहे थे। इसके बाद दुल्हन की विदायगी होनी थी
इस बीच कुतुब मलिक को सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने हार्टअटैक से मौत होने की बात कही है। ठेकेदार कुतुब मलिक की मौत की खबर मिलते ही शादी के कार्यक्रम में मातम पसर गया। दुल्हन बनी बेटी सहित अन्य परिजन गम से बेहाल हो गए। हालांकि, गमगीन माहौल के बीच परिजनों ने दुल्हन को बरात के साथ विदा कर दिया