मरीज को स्टाफ के भरोसे छोड़ जन्मदिन मनाने चले गए डाक्टर मृतका के पति ने लगाया आरोप

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । मुरादाबाद में डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मरीज की जान चली गई परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
महिला को प्रसव पीडा़ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था ऑपरेशन से महिला के बच्चा पैदा हुआ दोनों की हालत ठीक ना होने की वजह से बच्चे को एसएनसीयू में रखा जबकि महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया।
आरोप है कि इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई जिससे महिला की मौत हो गई डॉक्टर महिला के ऑपरेशन के दौरान बेटे का जन्मदिन मनाने इलाहाबाद चले गए मरीज को स्टाफ के हवाले छोड़ दिया गया।
पुलिस ने पीड़िता के पति की तहरीर के आधार पर डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है फिलहाल डॉक्टर और स्टाफ फरार है।
दरअसल कटघर थाना पुलिस ने कटघर इलाके के हनुमान मूर्ति तिराहा स्थित हील वाइब हॉस्पिटल के डॉक्टर पीयूष कुमार और उसके स्टाफ के खिलाफ इलाज में लापरवाही कर महिला मरीज की हत्या करने की एफआईआर दर्ज की है।
बिजनौर स्योहारा निवासी वीरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी शिवानी को प्रसव पीड़ा होने पर 10 अप्रैल को सुबह करीब 8:30 बजे हील वाइब हॉस्पिटल में भर्ती कराया था डॉक्टर पीयूष कुमार ने रात 8:30 बजे शिवानी का ऑपरेशन किया ऑपरेशन के बाद शिवानी के बेटी पैदा हुई ऑपरेशन के बाद से ही शिवानी और नवजात बच्ची की हालत ठीक नहीं थी बच्ची को एसएनसीयू में रखा गया जबकि शिवानी का रक्त स्राव होने पर हालत बिगड़ती गई इसके बाद आईसीयू में भर्ती किया गया।
वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि डॉक्टर पीयूष कुमार और उनके स्टाफ ने उपचार में लापरवाही की, ना ही ठीक समय पर दवाई दीं है और ना ही जरूरत के मुताबिक खून चढ़ाया जिससे शिवानी की हालत बिगड़ती गई 12 अप्रैल को तड़के लगभग 3:00 बजे शिवानी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया आरोप है कि डॉक्टर शिवानी के इलाज का जुम्मा हॉस्पिटल स्टाफ के भरोसे छोड़कर बेटे का जन्मदिन मनाने इलाहाबाद चले गए थे।