पाकुड़
मनरेगा दिवस पर मजदूरों के लिए कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), साल में 02 फरवरी को मनरेगा दिवस मनाया जाता है, क्योंकि वर्ष 2006 के इसी दिन मनरेगा अधिनियम लागू किया गया था। जिले के सभी 128 पंचायतों में मनरेगा दिवस पर विशेष रोजगार दिवस का आयोजन कर मजदूरों का जॉब कार्ड निबंधन, नवीनीकरण, कार्य की मांग तथा मजदूरों को सम्मानित किया जाना है। जिस हेतु रविवार को जिले के सभी प्रखण्डों में मनरेगा दिवस का आयोजन किया गया है। हिरणपुर प्रखण्ड में मनरेगा दिवस पर पंचायतों में मजदूरों को टोकरी, कुदाल देकर सम्मानित किया गया एवं जॉब कार्ड का आवंटन तथा कार्य का आवंटन किया गया है। सभी पंचायतों में नये योजनाओं का प्रस्ताव भी रोजगार दिवस में लिया जा रहा है, जिसमें दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना प्रमुख है।