व्रन्दावन में महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। वृंदावन में एक महिला ई-रिक्शा चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली और बांकेबिहारी पुलिस चौकी इंचार्ज पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने हरि निकुंज चौराहे पर खुद को और अपने ई-रिक्शे को आग लगाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृंदावन निवासी महिला पुष्पा देवी ने कहा कि अगर उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार ट्रैफिक पुलिस और चौकी इंचार्ज होंगे। एक युवक ने घटना का वीडियो बनाया जिसे पुलिसकर्मियों ने जबरन डिलीट करवा दिया, लेकिन कुछ अन्य लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर लिया। मामला शांत होने के बाद भी पुलिस ने महिला के ई-रिक्शा के टायर पंचर कर दिए, जिससे उसकी रोजी-रोटी पर असर पड़ा। शैलेश कुमार पांडेय, डीआईजी/एसएसपी मथुरा ने कहा, मामला संज्ञान में आया है। महिला ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कराई जाएगी। जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। रवि त्यागी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वृंदावन ने कहा, महिला चालक ई-रिक्शा निर्धारित मार्ग पर नहीं चला रही थी। रोकने पर हंगामा कर दिया। पुलिस पर जो आरोप लगाए हैं वह निराधार हैं।