अंबेडकर जयंती समारोह में लड़कियों का डांस, कार्रवाई की मांग

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम विवाद का केंद्र बन गया है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच पर बार डांसरों द्वारा फिल्मी गानों पर किए गए नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। आयोजकों द्वारा श्रद्धांजलि सभा में इस प्रकार का कार्यक्रम करवाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। समाज के विभिन्न वर्गों से इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है
लोग सवाल उठा रहे हैं कि अंबेडकर जयंती जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर इस तरह का कार्यक्रम क्यों आयोजित किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है