कोडरमा ने पलामु को 71 रनो से हराया

गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में झारखंड क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में रोचक मुकाबला खेला गया। डीसीए कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने जानकारी में बताया कि कोडरमा ने 71 रनों से पलामू को पराजित कर दिया है। निर्धारित 50 ओवर के खेल में कोडरमा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 335 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी पलामू की टीम ने 47.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 264 रन बनाया। इस प्रकार कोडरमा की टीम ने 71 रनो से शानदार मैच में जीत दर्ज किया। बताया कि इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए सूरज कुमार मंडल ने 122 गेंद पर दो छक्के तथा 20 चौक की मदद से 136 रन की बेहतरीन खेली। जबकि हार्दिक कुमार ने 84 गेंद पर 63 रन बनाया। वही, बल्लेबाज आशिसन कुमार ने 135 रन तथा करण ने 30 रन बनाया। वहीं, गेंदबाजों में रोनिश कुमार ने दो, रौनक राव ने दो, विशाल कुमार ने दो, प्रिंस कुमार ने दो, प्रियेश कुमार ने दो विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूरज कुमार मंडल और आशिसन कुमार को डीसीए संयोजक संजीव कुमार मुन्ना एवं ज्ञान रंजन की ओर से ढाई ढाई हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई की गई। इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सबों का जीत दिल जीत लिया है। उपस्थित लोगों द्वारा दोनों ही उभरते खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया गया। दौरान डीसीए उपाध्यक्ष अमित बोस, ऑब्जर्वर इब्ने हसन, निर्णायक ओपी राय व कांजीलाल तथा स्कोरर ज्ञान रंजन के अलावा आयोजन सदस्यों में संजीव कुमार मुन्ना, सनोज कुमार, इंतेखाब आलम, प्रसिद्ध उद्धघोषक किरमान अंसारी, मुकेश मंडल, अंजन कुमार, अवधेश कुमार अब्बू, राहुल कुमार, संजीव कुमार पकोड़ी, मुकेश मोदी, प्रभु, सनम, तौसीफ, सूरज, वीरेंद्र, विजय, ऋषि, सिंधु, चिकू आदि मौजूद थे।