पाकुड़
जिले में 601 केन्द्रों पर हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के 601 परीक्षा केन्द्र में बुनियादी साक्षरता परीक्षा हुई। जिला में कुल 15832 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 8910 पुरुष और 6622 महिला परीक्षार्थी थे। यह परीक्षा एनआईओएस द्वारा आयोजित की गई। परीक्षा की निगरानी के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार और अन्य अधिकारी परीक्षा केन्द्र में भ्रमण करते रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।